बेतिया। सिकटा पुलिस ने दो लूटेरों को लूटी गयी मोबाइल के साथ धर दबोचा है उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि 18 जुलाई को सिकटा थाना क्षेत्र अंतर्गत एयरटेल मोबाइल के डिस्ट्रीब्यूटर आकिब रहमान से लूटेरों व्दारा 58000 एवं वन प्लस मोबाइल लूट ली गई थी इस मामले में सिकटा थाना में 3 अज्ञात लोगों के विरुद्ध एक एफ आई आर दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया गया सिकटा पुलिस ने तकनीकी एवं मैनुअल अनुसंधान के क्रम में दो लुटेरों को लूटी गई मोबाइल के साथ धर दबोचा है जबकि तीसरा लूटेरा फरार बताया है जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है गिरफ्तार अपराधियों में थाना क्षेत्र के शेरवा, टोला झुमका निवासी मुजिबुल हक 30 वर्ष पिता नूरुल कमर एवं घौसुलाह 32 वर्ष पिता शेख दउरसईद शामिल है छापामारी दल में सिकटा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, दरोगा अरविंद कुमार ठाकुर एवं प्रशिक्षु दरोगा राहुल कुमार आदि शामिल थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.