– जिलाधिकारी के आदेश पर प्रशासन ने किया जब्त
सगड़ी, आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कसड़ा आईमा निवासी व्यक्ति जो गांव के संजय यादव शिक्षक हत्याकांड में मुख्य आरोपित जो जेल में बंद है पर गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला अधिकारी के आदेश पर अवैध धन से अर्जित 10 लाख रुपए की जमीन को जब्त कर तहसीलदार को प्रशासक नियुक्त किया। जानकारी के अनुसार कसड़ा आइमा गांव में शुक्रवार की शाम 5 बजे प्रशासन ने समाज विरोधी क्रिया कलापो में संलिप्त होते हुए धन अर्जित कर मास्टर संजय यादव की हत्या का आरोपी मेवालाल पुत्र स्व देवनरायन की गैंगेस्टर एक्ट में गाटा संख्या 12 रकबा.068 हेक्टेयर लगभग 168 कड़ी, 680.4 वर्ग मीटर है जिसकी बाजारू मूल्य लगभग 10 लाख रुपये है को न्यायिक मजिस्ट्रेट एव प्रभारी तहसीलदार सगड़ी राजकुमार बैठा व कोतवाल यादवेंद्र पाण्डेय भारी पुलिस बल व राजस्व टीम के साथ गांव में पहुंच कर डुग्गी पिटवाते हुए जमीन की पैमाइस कर चिन्हित जमीन को गैंगेस्टर एक्ट में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के 26 जुलाई के आदेश पर जमीन को जब्त कर नोटिस बोर्ड लगाया गया वही कोतवाल ने नोटिस बोर्ड को पढ़कर ग्रामीणों को सुनाया गया। वहीं जिला अधिकारी ने तहसीलदार सगड़ी को प्रशाशक नियुक्त किया गया। वही मास्टर हत्या कांड के आरोपी मेवालाल यादव पर लगभग 14 मुकदमे दर्ज है। जमीन ज़ब्त होने से कसड़ा गांव में काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए। जब्तीकरण से गांव में हड़कम्प मंचा हुआ है। वही मेवालाल यादव का जनपद स्तर पर रजिस्टर्ड है जिसके गैंग लीडर वीरेंद्र यादव है और सदस्य सुनील यादव पुत्र जगदीश यादव, मेवालाल यादव पुत्र देवनरायन यादव, बृजेश यादव, चंदन यादव पुत्र गण मेवालाल यादव जनपद स्तर पर नामित है। जब्ती करण के दौरान न्यायिक उपजिलाधिकारी राजकुमार बैठा, जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय, अजमतगढ़ चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह पटेल एसआई रामगोपाल त्यागी राजस्व निरीक्षक अशोक सिंह लेखपाल सूची कुमार गंगा प्रसाद सुभाष राम सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.