ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाजीपुर। शासन की मंशा के अनुसार आज जनपद के विकासखंड मोहम्मदाबाद अंतर्गत ग्राम बैरान में चौपाल का आयोजन किया गया।

चौपाल के आयोजन के अंतर्गत उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु तत्काल निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इसके अंतर्गत ग्राम चौपाल में मुख्य रूप से पेंशन, आवास ,शौचालय ,बिजली व्यवस्था ,आंगनवाड़ी, खाद्यान्न वितरण ,सड़क आदि की समस्याओं पर उपस्थित नागरिकों ने अधिकारियों से चर्चा की। कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया ।इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी कमलेश सिंह ने चौपाल कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए उपस्थित ग्रामीणों से बताया कि वह अपनी समस्याओं को ग्राम प्रधान तथा विकासखंड से संबंधित अधिकारियों को अवश्य दें ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण जल्द कराया जाए ।इस अवसर पर उपस्थित विकास खंड अधिकारी कमलेश सिंह ,ग्राम प्रधान वैरान, एडीओ पंचायत, लेखपाल व कई अधिकारी उपस्थित रहे।