ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाजीपुर । जनपद से भारतीय हॉकी संघ के आदेश दिनांक 29 जुलाई 2023 के क्रम में आयोजित सबजूनियर इण्डिया कैम्प-2023 दिनांक 21 अगस्त 2023 से राउरकेला उड़ीसा में हो रही है, जिसमें जनपद गाजीपुर के नेहरू स्टेडियम के हॉकी खिलाड़ी मिथिलेष सिंह का चयन सबजूनियर इण्डिया कैम्प-2023 में हुआ है। मिथिलेष ंसिंह की इस उपलब्धी पर पूर्व क्रीड़ा अधिकारी सर्वदेव सिंह यादव व जिला हॉकी संघ के सचिव श्री ग्यासुद्वीन अहमद एवं पूर्व हॉकी प्रषिक्षक नफीस अहमद एवं स्टेडियम के समस्त प्रषिक्षक एवं खिलाड़ियों ने मिथिलेष सिंह एवं उनके प्रषिक्षक बृजेष कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।