(फूलपुर) आजमगढ़ । स्थानीय पुलिस ने शादी के फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जानकारी के मुताबिक दिनांक 19.07.23 को अस्मा परवीन सा0 बक्सपुर थाना फूलपुर द्वारा फूलपुर थाना पर शिकायत किया गया कि पीड़िता के पति को शादी शुदा जानते हुए भी बरगला कर अभियुक्ता सजराजिया वादिनी के पति के आधार कार्ड पर फर्जी हस्ताक्षर कर निकाह नामा बनाकर शादी के फर्जी कागजात तैयार कर ली, तथा पीड़िता द्वारा पूछने पर अभियुक्ता सजराजिया के परिवार वालो द्वारा पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी, इस सम्बन्ध में पुलिस ने मु0अ0सं0 302/2023 धारा 419/420/467/468/471/506/120बी भादवि0 बनाम सजराजिया पुत्री जियाऊद्दीन सा0 बक्सपुर थाना फूलपुर आदि के विरुध मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना निरीक्षक अपराध संजय कुमार सिंह के द्वारा शुरू की गई ।
गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक 04-08-2023 दिन शुक्रवार को उ0नि0 जयप्रकाश पाण्डेय व हमराहियों द्वारा मुकदमा उपरोरक्त से सम्बन्धित अभियुक्तो 1. जियाऊद्दीन पुत्र स्व0 आफताब अहमद उम्र 52 वर्ष तथा अभियुक्ता 2.शजरा जिया पुत्री जियाऊद्दीन उम्र 22 वर्ष 3.सदफ बानो पत्नी जियाऊद्दीन उम्र 46 वर्ष निवासी चितरा महमूदपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ हालपता ग्राम बक्सपुर थाना फूलपुर जनपद आमजगढ को को सुदनीपुर मोड़ पर से समय करीब 10.35 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।