आजमगढ़ । उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के स्वागत के लिए आजमगढ़ पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पहुंचने को लेकर भाजपा नेता व दरोगा के बीच कहा सुनी हो गई, गेट पर रोके जाने पर भाजपा नेता ने डीजीपी के साथ बैठने की धौंस देते हुए दरोगा को ठीक करने की चेतावनी देते हुए जमकर हड़काया, उसके बाद भाजपा नेता ने यह भी कहा कि आने दो केशव प्रसाद मौर्य जी को तुम लोगों की शिकायत करता हूं, उसके कुछ देर बाद सूची में नाम होने की पुष्टि पर नेता जी को हेलीपैड पर जाने दिया गया, शुक्रवार को जनपद आगमन के दौरान पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर डिप्टी सीएम का हेलिकाप्टर उतरना था, पुलिस लाइन गेट से उन्हें ही अंदर जाने दिया जा रहा था, जिसका सूची में नाम था, इन नेताओं में भाजपा नेता ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू भी शामिल थे, जब वह गेट पर पहुंचे, तो वहां तैनात दरोगा राजेश कुमार ने उनका वाहन रोक दिया, और नाम सूची में न होने की बात कही, इसे लेकर ज्ञानू सिंह व दरोगा में कहा सुनी हो गई, ज्ञानू सिंह ने दरोगा से यहां तक कह डाला कि डीजीपी संग बैठता हूं, ठीक करा दूंगा?, इस दौरान ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू अपनी कार में बैठे रहे, और कार रुकी रही, कहा सुनी जारी रही, इस बीच दूसरी सूची आई, जिसमें डिप्टी सीएम के स्वागत के लिए पुलिस लाइन के अंदर जाने वालों की सूची में ज्ञानू सिंह का भी नाम था, इसके बाद वे अंदर जा सके, लेकिन तब तक दरोगा व ज्ञानू सिंह के बीच हो रही कहा सुनी का वीडियो किसी ने बना लिया, बरहाल जो भी हो भाजपा नेता व दरोगा की बहस की चर्चा जनपद में चारों तरफ है ।