एटा की जैथरा नगर पंचायत से अध्यक्ष पद का दो बार चुनाव लड़ चुके सपा नेता व उनके एक साथी पर एक महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है, बता दें कि मोहल्ला नेहरू नगर निवासी शिवपाल सिंह यादव ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए वर्ष 2017 में निर्दलीय चुनाव लड़ा, दूसरी बार सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, जैथरा के पड़ोसी गांव की एक महिला ने दोनों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, महिला ने बताया कि उसका पति ट्रक चालक है, घटना के दिन पति और ससुर घर पर नहीं थे, ओमशरन व शिवपाल सिंह यादव बुधवार रात्रि करीब 10 बजे उसके घर में घुस आए, दोनों ने उसे तमंचे से डराकर दुष्कर्म किया, महिला ने दूसरे दिन मायके से अपने भाई को बुलाया और थाने पहुंचकर तहरीर दी, बहुत देर तक थाने के अंदर, बाहर पीड़िता और आरोपियों के परिजन के बीच सुलह का प्रयास किया जाता रहा, जब बात नहीं बनी तो पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी, बता दें कि पीड़िता की बड़ी बहन की शादी ओमशरन के बड़े भाई के साथ की गई थी, उसके बहनोई की करीब पांच वर्ष पूर्व मौत भी हो चुकी है, हालांकि दोनों परिवार के सदस्य एक-दूसरे के घर आते-जाते थे, थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।