लालगंज, आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सोफीपुर गाँव से पूर्व प्रधान मदन राम की शव यात्रा में जा रही टाटा मैजिक के पलटने से 17 लोग घायल हो गए जिसमे से 11 लोगों की स्थिति गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया। घटना से सोफीपुर गाँव मे हड़कम्प मच गया। सोफीपुर गाँव निवासी 55 वर्षीय मदन राम पुत्र देवशरण की इलाज के दौरान शुक्रवार की रात्रि में वाराणसी में मृत्यु हो गयी परिजन रात्रि में ही शव ले कर घर आ गए। शनिवार को शव को अन्तिम क्रिया कर्म के लिए जौनपुर ले जाया जा रहा था। शवयात्रा में शामिल टाटा मैजिक वाहन बरदह थाना क्षेत्र के गिड़उर गाँव के पास लगभग 9 बजे बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे पलट गयी। मैजिक पर सवार 17 लोग घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस व निजी वाहन से 100 शैया हॉस्पिटल लालगंज लाया गया। काफी संख्या में लोग हॉस्पिटल पहुँच गए। लखराज, मिट्ठू राम, प्रदीप कुमार, शिवनन्दन, छोटेलाल, राम स्वरूप, हरिबंश, स्वामीनाथ, प्रशांत कुमार, जय राम, रामानन्द को प्रारम्भिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। सचिन, मोनू, राजेश कुमार, रविकांत, बेचू व आदित्य कुमार को उपचार के बाद घर के लिए छोड़ दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर बरदह व लालगंज पुलिस हॉस्पिटल पहुँच घायलों की जानकारी लिया।