रिपोर्ट पिंटू सिंह
(बलिया) : रसड़ा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की परेशानी बढ़ाकर रख दी है।वहीं प्लेटफार्म नम्बर एक का पूरब दिशा में लगभग 50 से 100 मीटर तक निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिये जाने से बड़ी ट्रेनों पर चढने के लिए यात्रियों को दौड़ लगानी पड़ रही है और कभी-कभी तो यात्रि चोटिल भी हो जा रहे हैं। रसड़ा रेलवे स्टेशन को आधुनिकीकरण करने की दिशा में कार्य तो जरूर हुए हैं किंतु दोनों प्लेटफार्मों पर यात्रियों को धूप व बारिश से बचने के लिए अभी भी पर्याप्त टीनशेड नहीं लगने से विभागीय कार्यशैली उजागर होती दिख रही है। साथ ही साथ यात्री सुविधाओ के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही हो सकी है। यात्री सुविधाओं के नाम पर बने शौचालय पर अक्सर ताला ही बंद रहता है तो यात्रियों के ठहरने के लिए भी अभी तक उचित प्रबंध नहीं होना इस स्टेशन के आधुनिकीकरण की दिशा में किये जा रहे कार्य का हाल बताने के लिए काफी है।
यात्रियों सहित जनप्रतिनिधियों ने विभागीय उच्चाधिकारियों को इस प्राचीन महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन समय-समय पर अवगत कराते आ रहे बावजूद इसके यहां निर्माण कार्यों की रफ्तार तेज होने के बजाय धीमी गति से होना विभागीय व कार्यदाई संस्थाओं पर सवालिया निशान खड़ा रहा है।
साथ ही बारिश और धूप से बचने के लिए यात्रियों ने ओवर ब्रिज के नीचे सहारा लेना पड़ता है मगर हुजूर को कब दिखाई पड़ेगा।