– लेखपाल पर घर गिराने की धमकी देने व 50 हजार रुपये मांगने का आरोप
सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी संपूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को भवारायपुर पट्टी बँका राय के दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 100 साल से ऊपर की लगभग 22 घर बंजर जमीन में बसा हुआ है। जिसकी कुल आबादी लगभग 200 से ऊपर है ऐसे में लेखपाल पर कुछ लोगों से धन उगाही करके आबादी दर्ज कर दिया और अन्य लोगो को घर गिराने की धमकी देकर 50 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया। इसके पूर्व में भी 25 जुलाई को ग्रामीणों द्वारा तहसील समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया गया पर कोई कार्यवाही नही हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि राहुल शर्मा लेखपाल द्वारा जिस बंजर जमीन पर गांव की आबादी बसी हुई है। जिस पर लेखपाल पर लोगों से पैसा लेकर आबादी तो दर्ज कर दिया पर अन्य लोगों को उजाड़ने और मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने तहसील समाधान दिवस पर जमकर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा एवं जांच कर कार्रवाई एवं गांव से स्थानांतरित करने की मांग की। जिसको जिलाधिकारी ने जांच करके कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में राम दरस यादव, दिनेश यादव, कंचन देवी, किरण यादव, संजय यादव, जितेंद्र यादव, सचिन यादव, लालू याद, सुनीता यादव, रूपचंद, रामकेश आदि मौजूद थे।