स्वतंत्र भारत जीयनपुर से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट
(जीयनपुर) आजमगढ़ । बेलईसा धर्म कांटा के पास 3 जून को रुपए से भरा बैग जिसमें 7 लाख 46 हजार था, बदमाशों ने लूट लिया था, इस लूट में शामिल मुख्य आरोपी को जीयनपुर कोतवाल ने गिरफ्तार किया है, इस गिरफ्तार मुख्य आरोपी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कपारगढ़ गांव का निवासी है, और पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था, बताते हैं कि इस बदमाश के गिरोह में लगभग 17 की संख्या में अपराधी शामिल हैं,
अब पूरी खबर विस्तार से जाने, दिनांक 03.06.202 को नीरज निषाद पुत्र मंगल निषाद निवासी मतौलीपुर थाना सिधारी ने थाना रानी की सराय पर शिकायत किया गया था कि मेरे जनसेवा केन्द्र में कार्य करने वाला कर्मचारी दिनांक 02.06.2023 को उड़ान कम्पनी का पैसा 746430 रू0 (सात लाख छियालीस हजार रूपया) बैग मे लेकर मोटरसाइकिल से आ रहा था, की बेलईसा धर्मकांटा के पीछे कुछ अज्ञात बदमाश बैग को छिन कर भाग गये, जिसके बाद थाना रानी की सराय पर मु0अ0स0 184/2023 धारा 392 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना रानी की सराय द्वारा सम्पादित की जा रही थी। विवेचना में अभियुक्त अभिमन्यु यादव उर्फ योगेन्द्र यादव पुत्र  सुर्यबली यादव निवासी कपारगढ़ थाना जीयनपुर, सहित 17 अभियुक्तो का नाम प्रकाश में आया। शनिवार यानी आज जीयनपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय हमराहियों के साथ बेलईसा धर्मकांटा के पास हुई लूट में वाछिंत 25,000 रूपये का ईनामिया अपराधी अभिमन्यु यादव उर्फ योगेन्द्र यादव पुत्र  सुर्यबली यादव निवासी कपारगढ़ को जमीन कपारगढ़ तिराहा से समय करीब  07:05 बजे गिरफ्तार किया । पुलिस की तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से 01 तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ।