रिपोर्ट पिंटू सिंह
(बलिया) नवागत आरपीएफ चौकी इंचार्ज रसड़ा महिपाल सिंह ने शनिवार को एक यात्री का ट्रेन में सामान से भरा बैग जिसकी कीमत लगभग 30 हजार थी छूट गया था जिसे आपरेशन अमानत के तहत सघन अभियान चलाकर बैग को बरामद कर यात्री को सौंप दिया गया। बादशाह नगर से ट्रेन से संख्या 15084 में सवार होक यात्री शिवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र कृष्ण चंद्र देव निवासी खूंटा बहोरवा थाना भीमपुरा जिला बलिया ने मऊ स्टेशन आकर ट्रेन से उतर गए। जब उन्हें पता चला कि उनका बैग ट्रेन में ही छूट गया है तो उन्होंने इसकी शिकायत मऊ स्टेशन में दर्ज करायी गई। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी के निर्देश पर आरपीएफ चौकी प्रभारी रसड़ा महिपाल सिंह ने कांस्टेबल इंदल के साथ ट्रेन के कोच संख्या बी7 सीट 65 पर जाकर देखा तो काले रंग का बैग मिला। महिपाल सिंह ने यात्री को मोबाइल से सूचित किया और बैग को सौंप दिया। यात्री के अनुसार बैग में खाद्य सामग्री, दवा, मकान की चाबी सहित कीमती दस्तावजे थे जिसकी कीमत लगभग 30 हजार थी।