– 185 शिकायती पत्रो में से तीन का हुआ निस्तारण
सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी संपूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जनसुनवाई की। कुल 185 शिकायती प्रार्थना पत्रों में से 3 का मौके पर निस्तारण किया। संपूर्ण समाधान दिवस पर 10 साल से चक्कर लगा रहे वृद्ध व्यक्ति की फाइल मुख्य राजस्व अधिकारी आजमगढ़ से आई हुई थी गायब की सूचना पर आरके एवं माल बाबू को जमकर फटकार लगाई वही कुछ देर फाइल को प्रस्तुत किया गया। इस दौरान पारी पट्टी निवासी आयशा पुत्री समसुद्दीन ने आरोप लगाया कि न्यायालय द्वारा वरासत निस्तारण के बावजूद भी पत्रावली में स्थगन आदेश पारित कर पत्रावली जबरदस्ती लंबित करके मुझे परेशान कर कर प्रताड़ित किया जा रहा है। जबकि मृतक के पिता कानूनी को जायज बारिशों में अबुसाद एकमात्र पुत्र है। वही बेरमा विद्युत उप केंद्र पर तैनात संविदा ठेका कर्मियों ने प्रार्थना पत्र देखकर 4 माह से वेतन नहीं मिलने का कंपनी पर लगाया आरोप वेतन दिलाने की लगाई गुहार। वही रेनू सिंह पुत्री स्वर्गीय अवधेश सिंह निवासी आराजी देवारा करखिया ने आरोप लगाया कि मेरे पिता के मृत्यु के बाद गांव के हरिशंकर सिंह पुत्र झिनकू सिंह द्वारा 1990/ 91 के दौरान तत्कालीन लेखपाल बालचंद यादव की मिलीभगत से सीता देवी एवं उर्मिला देवी के नाम से फर्जी तरीके से वरासत करा लिया। जबकि समस्त दस्तावेज परिवार रजिस्टर से लेकर अन्य कागजों में गलत तरीके से जो नामकरण कराया गया था उसे उपजिलाधिकारी सगड़ी द्वारा निरस्त कर दिया गया। उसके बावजूद अब तक मुझे जमीन पर कब्जा नहीं दिया गया। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी रौनापार को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों के 1 बजे संपूर्ण समाधान दिवस से निकलने के बाद स्थानीय स्तर के अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस से निकलने लगे उपजिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता ने कहा कि ऐसे कर्मचारियों पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। वहीं जिलाधिकारी द्वारा तहसील समाधान दिवस पर पड़ने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों को त्वरित निस्तारण के लिए टीम गठित करके तत्काल कार्यवाही कर मामले को हल कराने का निर्देश दिया। इस दौरान जनपद के समस्त अधिकारी व ब्लॉक तहसील स्तर के लोग मौजूद थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.