फूलपुर, आजमगढ़। सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान शासन द्वारा टीकाकरण से वंचित रह गए बच्चों को प्रति रक्षित करने के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान प्रथम चरण 7 अगस्त 2023 से 12 अगस्त 2023 द्वितीय चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर 2023 तथा तृतीय से 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर डॉ डीएस यादव के नेतृत्व में विकासखंड हाल फूलपुर में पंचायत सेक्रेट्री ग्राम प्रधान की बैठक आहूत की गई। जिसमें उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए चिकित्सा अधीक्षक ने बताया बहुत से ऐसे बच्चे हैं जो सुदूर क्षेत्रों में अथवा जहां पर किसी कारणवश से टीकाकरण से वंचित रह गए बच्चों को प्रति रक्षित करने के लिए सगन मिशन इंधन इंद्रधनुष अभियान के तहत हमारी एएनएम आशा तथा आगनवाड़ी कार्यकर्ती विशेष सत्र पर बुलाकर लाएगी तथा उन्हें प्रति रक्षित करेंगी जिसमें आप समस्त जनमानस से अपील है कि सभी बच्चों का टीकाकरण अवश्य करा दें ताकि बहुत सी जानलेवा बीमारियों से टीकाकरण के द्वारा बचाव किया जा सके। संगोष्ठी में डॉ मोहम्मद अजीम, यूनिसेफ बीएमसी गजाला कमर, खंड विकास अधिकारी समस्त पंचायत सिक्योरिटी ग्राम प्रधान आदि लोग उपस्थित थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.