सगड़ी, आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मनिकाडीह निवासी महिला ने जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर देकर तीन बच्चों के पिता अपने पति पर आभूषण लेकर 4 बच्चों की माता के साथ फरार होने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार साबरमती देवी पत्नी बृजेश कुमार निवासी मनिकाडीह ने शनिवार को जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि पति बृजेश कुमार पुत्र धर्मराज 2 अगस्त दिन बुधवार को मंगलसूत्र झुमका लॉकेट और नगद 30 हजार रूपए लेकर चार बच्चों की माता सरिता देवी पत्नी राम विनय निवासी ककराही थाना बिलरियागंज अपने मायके कंजारा मोड़ से लेकर फरार हो गया है तहरीर देकर जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की।