स्वतंत्र भारत फूलपुर से मोहम्मद अकलेन की रिपोर्ट

(फूलपुर) आजमगढ़ । फूलपुर सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ बैठक में रूमाना सिद्दीकी ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्गों की समस्याओं के हल में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।भाजपा सरकार में महिलाए खुली हवा में सांस ले रही है। उनके हर मामले में आयोग निगाह रखे हुए है।अल्पसंखकों के साथ किसी भी तरह की नाइंसाफी नही होगी। मामला कोई भी हो पूरी जानकारी दें।आयोग के ध्यान में आने के बाद निस्तारण शीघ्र किया जायेगा। एक सवाल के जवाब में उनसे पूछे जाने पर की अल्पसंख्यको के ऊपर फर्जी मुकदमे कायम किए जा रहे है। इस पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में इस तरह की कोई बात नही है, जांच कर कारवाई हो रही है। इस दौरान रुमाना सिद्दिकी ने बैठक में मौजूद अल्पसंख्यक समाज के लोगो से भाजपा के नीतियों एवं विचारों को जनता के बीच रखने की बात कही। बैठक के बाद फूलपुर तहसील क्षेत्र के चमावाँ गाँव के अफताब आलम के फ्लोर मिल का किया उद्घघाटन।चमाँवा के प्रधान महताब आलम ने फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का महताब प्रधान ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर महाप्रधान हाजी रिज़वान खान, भाजपा नेता सिकंदर कुशवाहा, अब्दुल्लाह शेख, मोहम्मद इब्राहिम, डॉ नौशाद, दीपक यादव, प्रधान उपेंद्र सिंह एडवोकेट अशोक पाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।