अतरौलिया, आजमगढ़। नगरवासी इन दिनों बंदरों के आतंक से परेशान है जिसके लिए नगरवासियों ने प्रशासन से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की अपील की है।नगर के गली मोहल्ले में बंदरों का इतना आतंक है कि लोग घरों से बाहर नही निकल रहे, वही बंदरों द्वारा जरूरी व क़ीमती सामानों को भारी नुकसान पहुँचाया जा रहा। बंदरो के आतंक से निजात पाने के लिए संपन्न लोगो द्वारा अपने घरों पर चारो तरफ सेफ्टी जाली लगाया गया है परंतु अधिकतर घरों को बंदर अपना निशाना बना रहे, जिससे लोग काफी परेशान है। वही बच्चों व कई महिलाओं को बंदरो ने अपना शिकार भी बना चुके। बंदरो द्वारा प्रतिदिन बिजली के तारों को खराब किया जाता है जिससे कई घरों में अंधेरा रहता है तो वही पानी की टंकियों को बंदर खोल देते है जिससे पानी बर्बाद होता है। घरों में रखे कपड़े, अनाज, गमलों में लगे फूल,बर्तन कीमती सामान आदि को बंदरों द्वारा बर्बाद किया जाता है, जिससे नगरवासी काफी परेशान है। बंदरों द्वारा सबसे अधिक छोटे बच्चों को नुकसान पहुंचाया जाता है जिससे बच्चे काफी डरे हुए रहते हैं और अपने विद्यालय नहीं जाना चाहते, वही कई महिलाओं के बंदरों ने कपड़े तक फाड़ डाले जिसे लेकर नगर वासियों ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन प्रशासन पूरी तरह से मौन है। नगर वासियों ने बताया कि अगर बंदरों के आतंक से प्रशासन द्वारा निजात नहीं दिलाया गया तो लोग मुख्यमंत्री से भी शिकायत करेंगे। नगर वासियों की समस्या विगत कई वर्षों से बनी हुई है जिसे प्रशासन के लोग संज्ञान में नहीं ले रहे। ऐसे में प्रतिदिन बंदरों के आतंक से लोग चोटिल हो रहे हैं और घरों में रखे सामानों को भारी क्षति पहुंच रही है। इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी डॉक्टर लव कुमार मिश्रा ने बताया कि बंदरों के पकड़ने के लिए बाहर से टीम बुलाई जाती है। इन दिनों नगर पंचायत में काफी संख्या में बंदर इकट्ठा हो गए हैं जिन्हें पकड़वाने के लिए जल्द ही मथुरा या सिद्धार्थ नगर से टीम बुलाकर बंदरों को बाहर भेजने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि बंदरों के आतंक से जल्द ही नगर वासियों को निजात मिलेगी।