ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय
गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया। इसके अंतर्गत दिलदारनगर जंक्शन का भी वर्चुअल शिलान्यास हुआ ।जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोग इकट्ठे थे। इस अवसर पर उपस्थित राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर तथा भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ,नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जयप्रकाश गुप्ता एवं काफी मात्रा में भारतीय जनता पार्टी के नेतागण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।