फूलपुर, आजमगढ़। कस्बा स्थिति दयानंद बाल मंदिर में देर शाम बरनवाल सेवा समिति के तत्वाधान में चेयरमैन राम आशीष बरनवाल की अध्यक्षता में बाबा परमहंस न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष स्व. वीरेंद्र बरनवाल की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान बरनवाल समाज के लोगो ने उनके चित्र पर नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया। चेयरमैन रामाशीष बरनवाल ने कहा स्व वीरेंद्र बरनवाल ऊर्जावान, धैर्यवान और चारित्रवान व्यक्तितत्व के धनी रहे। उन्हे कभी भी भुलाया नही जा जलता। उन्होंने बरनवाल समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है। संचालन अवनीश आर्य ने किया। इस मौके पर अमरनाथ बरनवाल, डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मुनि, संतोष कुमार, अखिलेश आर्य, मानिक चन्द बरनवाल, कैलाश बरनवाल, अवनीश, सचिन, बृजेश थे ।