आजमगढ़। जय आजमगढ़ सेवा संस्थान की ओर से आयोजित जय आजमगढ़ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को नेहरू हाल के सभागार में सकुशल सम्पन्न हो गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार राहुल पासवान को लैपटाप, द्वितीय पुरस्कार अभिजीत यादव को टीवी एवं तृतीय पुरस्कार नितिन निगम को पंखा दिया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में कुल 560 प्रतिभागियों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र पाकर प्रतिभागियों के चेहरे खिल उठे। पुरस्कार वितरण में बतौर मुख्य अतिथि बाल संरक्षण अधिकारी आजमगढ मंडल श्रीमती चन्दा साहनी ने कहाकि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं से बच्चों में प्रतिभाएं निखरती है। संस्थान को धन्यवाद देती हूं कि प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को पुरस्कृत करने से बच्चों का हौसला बढ़ता है। संस्थान को आगे किसी प्रकार की मेरी जरूरत होगी तो मेरा हर प्रकार से सहायता करूंगी। जिपं अध्यक्ष विजय यादव ने संस्था को धन्यवाद देते हुए कहाकि आप सभी छात्र एवं छात्राएं मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें और जनपद एवं देश का नाम रोशन करें। शिक्षा से ही आप सामाजिक एवं आर्थिक विकास किया जा सकता है। संस्थान के अध्यक्ष संजय निषाद ने बताया कि जय आजमगढ़ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 30 जुलाई को अतलस पोखरा स्थित प्रतिभा निकेतन स्कूल में आयोजित किया गया था। जिसमें 560 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अपना कौशल दिखाया था। श्री निषाद ने कहाकि ऐसे प्रतियोगिताओं का आयोजन संस्थान आगे भी करता रहेगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने में डा. सीएस साहनी, अरूण कुमार मिश्रा लालू, ऋतिक जायसवाल, चांदनी आनंद, संध्या सिंह, आशा प्रसाद निषाद, राधाकृष्ण निषाद, पंकज, राकेश निषाद, रामाश्रय, विकास यादव, सीताराम, रघुवीर आदि ने सहयोग प्रदान किया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.