– घायल यूवक की इलाज़ के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सगड़ी, आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रजादेपुर हरैया मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम 6 बजे रजादेपुर हरैया मार्ग पर बड़ागांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक संदीप पुत्र राजेंद्र उम्र 25 साल निवासी जमीन मुहम्मदपुर को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया था स्थानीय लोगों ने उसे एंबुलेंस के द्वारा आजमगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज दौरान रात्रि 10.30 बजे निधन हो गया सुचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक संदीप अभी 2 दिन पुर्व ही पिता बना था जो अपनी ससुराल मिठाई खिलाकर वापस आते समय दुर्घटना में मौत हो गई। जन्म के दो दिन बाद ही बच्चे के सर से पिता का साया हटने से पूरा परिवार सदमे में हैं। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था जो मजदूरी कर अपने परिवार की आजीविका चलाता था मृतक के पास 2 पुत्र हैं। वहीं पत्नी सुमन व भाईयों का रो रो कर बुरा हाल रहा। वही मृतक के पिता राजेंद्र कुमार की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने अज्ञात वाहन की विरुद्ध धारा 279 व 304 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वाहन व चालक की तलाश में जुट गई।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.