– अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर सभी हो उठे भावुक
सगड़ी, आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पर तैनात हेड मुहर्रिर का भव्य रुप से कोतवाली पर विदाई समारोह का आयोजन हुआ। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 11 बजे जीयनपुर कोतवाली पर तैनात हेड मुहर्रिर महबूब खान जो 2005 बैच के कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए जिनका पिछले माह में पावर कारपोरेशन लिमिटेड में स्थानांतरण होने के बाद भव्य रुप से कोतवाली पर विदाई समारोह आयोजित किया गया बलिया के निवासी महबूब आलम का जीयनपुर कोतवाली पर 2 वर्ष 4 माह का कार्यकाल रहा जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने हेड मुहर्रिर को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया वही उन्होंने उनकी कार्यशैली और तल्लीनता व लगन से कार्य की प्रशंसा की और अन्य थाने पर तैनात सिपाहियों को उनसे प्रेरणा लेने की सीख दी इस दौरान अपराध निरीक्षक अरविंद त्रिपाठी, एसएसआई देवेंद्र सिंह, एसआई शंकर यादव रामगोपाल त्यागी अभिषेक यादव सहित जीयनपुर कोतवाली पर तैनात मुंशी व सिपाही ने माल्यार्पण कर बिताए पलों को याद कर भावुक हो उठे।