आजमगढ़: रक्तदान महादान है। इस कार्य में लंबे समय से डॉ. डी.डी. सिंह अपना अहम योगदान दे रहे हैं। सर्वप्रथम शहीद दिवस पर 23 मार्च 2021 को मंडलीय चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक पर वृहद
रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसके लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन से सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ था। साथ ही निफा द्वारा लाइफ सेवर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया था। इसके अतिरिक्त 14 अप्रैल 2022 को ठेकमा में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 17 सितंबर 2022 को मण्डलीय चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में पुनः रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था, इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा राष्ट्रीय रक्त नायक अवार्ड देकर सम्मानित किया गया था। तथा राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन पूरा बाजार, अयोध्या द्वारा रक्त योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया था। हाल ही में कारगिल विजय दिवस पर भी रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसके लिए डॉ. डी.डी. सिंह को रक्तदाता सम्मान प्राप्त हुआ है।
