स्वतंत्र भारत फूलपुर से मोहम्मद अकलेन रिपोर्ट, आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला वायस रिकार्डिंग सामने आया है जहां भीमराव अंबेडकर को अभद्र गालियो का वायस रिकार्डिंग वायरल हो रहा है। इस वायरल रिकार्डिंग से लोगो मे आक्रोश व्याप्त है। भीम आर्मी विधान सभा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रविवार को फूलपुर कोतवाली में कोतवाल को ज्ञापन दिया है। रविवार को फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी दीपक कुमार के मोबाइल पर बाबा साहब के खिलाफ अभ्रद शब्द और गालियां वायरल होने लगी। धीरे धीरे यह वायस रिकॉर्डिग पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की फैल गई। रिकार्डिंग सुन भीम राव से जुड़े लोग आक्रोशित हो गए और फूलपुर कोतवाली पहुंच कर सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार को ज्ञापन सौंपा। इस पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ज्ञापन देने वाले विकास कुमार, जीशान सिद्दीकी, सतेंद्र कुमार एडवोकेट, हरिश्चंद, सोनू, दानिश आज़मी, राजेश यादव हिमांशु कुमार, बदल कुमार, गुड्डू, नीतीश कुमार, आखिलेश आदि लोग थे।