सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के भुवना बुजुर्ग गांव के ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ विरोध प्रदर्षन किया। जानकारी के अनुसार रविवार को रीना देवी ग्राम प्रधान भुवना बुजुर्ग निजामपुर थाने पर तहरीर देकर उपेंद्र चौहान पुत्र लाल साहब चौहान पर पटिया गिट्टी बालू चोरी का आरोप लगाया जीयनपुर के सिपाही गांव में पहुंचे जिसके बाद ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान का किया विरोध प्रदर्शन कर युवक का किया समर्थन ग्रामीणों ने बताया कि सगड़ी संपूर्ण समाधान दिवस पर उपेंद्र चौहान के द्वारा बुहाना बुजुर्ग गांव में वर्ष 2021 से 23 तक कराए गए कार्यों के जांच की मांग पर ग्राम प्रधान के द्वारा युवक को फसाने के लिए जीयनपुर थाने पर तहरीर देकर चोरी का आरोप लगाया गया है वही ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के इस प्रकार के कार्यों का प्रदर्शन कर विरोध किया उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान के द्वारा गांव के विकास कार्यों की जांच को दबाने के लिए चोरी करने का आरोप लगाया गया है नाराज ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध गांव में प्रदर्शन कर प्रधान का किया विरोध इस दौरान मुख्य रूप से उपेंद्र चौहान, उमाशंकर राय, निरंजन चौहान, कृपाशंकर राय, माधव चौहान, जगदम्बा राय, लालती देवी, मीरा चौहान, मनोज राय सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।