गड़वा र(बलिया) स्थानीय विकासखंड के डवाकरा हाल परिसर में जल जीवन मिशन के तहत व हर घर जल के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिवस उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना व हर घर जल के बारे में विधिवत जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया गया।साथ ही जल जांच के माध्यम से घर घर पानी की टोंटी तथा शौचालय के उपयोग को प्रेरित करने के प्रति बताया गया।इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर अखिलेश सिंह राठौर,मास्टर ट्रेनर पिंटू गौड़,ग्राम प्रधान
खरहाटार प्रभुनाथ राजभर,सहायक ममता,ओमप्रकाश वर्मा,लीलावती देवी,श्रीनिवास उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।