रसड़ा बलिया। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री एस0 आनन्द महोदय* के आदेश के अनुपालन में अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा श्री प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 06.08.2023 को थाना रसड़ा पुलिस टीम के उ.नि. श्री अमरजीत यादव मय फोर्स द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर चोरी से संबंधित 03 नफर अभियुक्तगण 1.संतोष कुमार सोनी पुत्र स्व. गोविन्द प्रसाद सोनी निवासी जीरा बस्ती थाना सुखपुरा जनपद बलिया को 01 अदद तमंचा 12 बोर बरामद व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व चोरी के 2000/- रूपया , 2. बबलू प्रसाद पुत्र गोपाल जी गोड़ निवासी जगदीशपुर थाना कोतवाली जनपद बलिया को 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व चोरी के 1500/- रूपया, 3.बब्बन पासवान पुत्र प्रेमचन्द पासवान निवासी विजयीपुर थाना कोतवाली जनपद बलिया को 01 अदद तमंचा .315 बोर बरामद व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व चोरी के 1500/- रूपया के साथ सिधागर घाट तिराहा से गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 360/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुये, विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगण उपरोक्त को मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
*पूछताछ विवरण :-* अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगों ने मिलकर दिनांक 19/20.03.2023 को थाना रसड़ा अंतर्गत ग्राम अठिलापुरा में एक घऱ में घुसकर कुछ गहने व नकद पैसे चुराये थे एवं दिनांक 29.05.23 को थाना नगरा अंतर्गत ग्राम छितौनी में खिड़की के रास्ते घर में घुसकर चोरी किए थे जिसमें कुछ कपड़े बर्तन आदि ले गए थे जिनको रास्ते में आने जाने वाले राहगीरों को बेच दिए थे और उन पैसों से हम लोग आपस में बांट लिए बरामद पैसे उसी से संबंधित है ।
उपरोक्त समस्त अभियुक्तगणों के बारे में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि ये अभियुक्तगण घरों में चोरी के अलावा ठगी का काम भी करते है, सोने व चाँदी के नकली आभूषण दिखाकर लोगों को ठगने का काम करते है, इनके खिलाफ जनपद मऊ व जनपद बलिया में दर्जनों मुकदमें दर्ज है ।