AZAMGARH NEWS: एसओ सिधारी का एबीवीपी कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ते वीडियो हुआ वायरल, सीओ सिटी करेंगे जांच

स्वतंत्र भारत से वरुण सिंह की रिपोर्ट, आजमगढ़ । सिधारी थाना प्रभारी का एक युवक को थप्पड जड़ते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, पीड़ित युवक शिवांस सिंह का कहना है कि थाना प्रभारी उसको बिना वजह अपशब्द बोल रहे थे, वजह पूछने पर थप्पड़ जड़ दिया, इस मामले की जांच एएसपी सिटी ने सीओ सिटी को दी है, यह वायरल हो रहा वीडियो शहर के मिशन अस्पताल के पास का है, इसमें बाइक सवार एक युवक को सिधारी थाना प्रभारी विकास चंद्र पांडेय थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं, युवक की बाइक की चाभी भी पुलिस वाले निकाल रहे हैं, पीड़ित युवक शिवांस सिंह अपनी मां को इलाज के लिए मिशन अस्पताल लेकर आया था, मां को अस्पताल में बिठाने के बाद वह बाहर आकर अपनी बाइक पर बैठा था, इसी दौरान एसओ सिधारी उधर से गुजरे, शिवांस का आरोप है कि एसओ वाहन से उतरे और अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगे, शिवांस के मुताबिक उसने कारण पूछा तो एसओ ने कई थप्पड़ जड़ दिया, पुलिस उसे थाने भी ले गई, जानकारी पर एबीवीपी कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए, युवक का गुनाह पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया गया, घंटों बाद पुलिस ने शिवांस को छोड़ा, शिवांस ने एसओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि वीडियो की जांच सीओ सिटी गौरव कुमार को सौंपी गई है।