*रिपोर्ट – संजय राय*

*चितबड़ागांव (बलिया)।* स्थानीय नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या – 13 जयप्रकाश नगर( भुवालपुर में लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर तथा मुख्य मार्ग पर स्थित महावीर अखाड़ा के पास लगा 630 केवीए का ट्रांसफार्मर विगत 1 सप्ताह पूर्व फूंक गया था जो विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण आज तक ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया जिससे नगर वासियों में खासा नाराजगी व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड संख्या- 13 जयप्रकाश नगर भुवालपुर तथा मुख्य मार्ग पर स्थित महावीर अखाड़े के पास लगा ट्रांसफार्मर 1 सप्ताह पूर्व फूंक गया जो अब तक नहीं लगाया जा सका। बताया जाता है कि जयप्रकाश नगर में लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर विगत 1 सप्ताह पूर्व फूंक गया था वहीं दूसरी ओर मुख्य मार्ग पर स्थित महावीर अखाड़े के पास लगा 630 केवीए का ट्रांसफार्मर जल चुका है इतना ही नहीं विगत 2 माह में लगातार दो ट्रांसफार्मर फूंक चुके हैं मगर अभी तक दोनों स्थानों पर विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण अब तक नहीं लगाया जा सका आलम यह है कि उमस भरी गर्मी में घरों में रहने वाले छोटे-छोटे बच्चे, बूढ़े बुजुर्ग, महिलाएं आदि पानी तक के लिए तरस गए हैं तथा मोबाइल व्यवस्था भी ध्वस्त हो चुका है। वार्ता के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि अगर 1 सप्ताह के अंदर दोनों जगहों का ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो इसके लिए एक बड़ा अभियान छेड़ने के लिए विवश हो सकते हैं। जिस संबंध में जब जेइ विपिन कुमार सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि आगामी 2 दिनों के अंदर दोनों स्थानों पर फूंके हुए ट्रांसफार्मर हटाकर नए ट्रांसफार्मर लगा दिए जाएंगे तत्पश्चात विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चालू हो सकेगा।