लालगंज, आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के उसरौली गांव निवासी 50 वर्षीया चिंता देवी की सर्पदंश से मृत्यु हो गयी। चिंता देवी पत्नी साहब राज रविवार की रात्रि को सो रही थी कि साढ़े बारह बजे के करीब उन्हें सर्प काट लिया। इस संबंध में उन्होंने परिजनों को जानकारी दी तो परिजन आनन-फानन में उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचे जहां से स्थिति ठीक न होने के परिणाम स्वरूप उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर आनन-फानन में जौनपुर अस्पताल पहुंचे जहां रात के दो बजे के करीब इलाज के दौरान चिंता देवी की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में पूरी तरह कोहराम मच गया है। मृतका के 5 पुत्र-पुत्रियों में 30 वर्ष की रिंकू, 26 वर्ष की पिंकी और 24 वर्ष की प्रीति पुत्रियां और पुत्रों में 26 वर्ष के राहुल और 14 वर्ष के राकेश हैं। चार पुत्र पुत्रियों की शादी हो चुकी है।