माहुल, आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम समशाबाद निवासी 55 वर्षीय शीला देवी पत्नी सुखारी राजभर बीते रविवार को अपनी पुत्री और रोशनी उम्र 22 वर्ष और अपने पुत्र अर्जुन उम्र 35 वर्ष के साथ बाइक से अतरौलिया थाना क्षेत्र के मदियापार अपनी पुत्री रोशनी के लिए विवाह के संबंध में नए रिश्ते के सिलसिले में गए थे वहीं से वापस शाम करीब 7 बजे घर के लिए लौट रहे थे कि रास्ते में अहरौला अंबारी रोड पर पक्खनपुर गाँव के पास जैसे ही पहुंचे थे की अचानक बाइक के सामने नीलगाय ने टक्कर मार दी इसके बाद अनियंत्रित होकर मां, बेटी और पुत्र सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला ले जाया गया जहां से हालत गंभीर देख शीला देवी को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन जिले पर पहुंचने से पहले ही शीला देवी की मौत हो गई और मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। शीला देवी के अरमान पुत्री रोशनी के हाथ पीले करने के अधूरे रह गए पुत्र और पुत्री का इलाज चल रहा है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.