– लद्दाशाह मेला में सैकड़ों की संख्या जुटेंगे जायरीन
सगड़ी, आजमगढ़। जीयनपुर कस्बा में स्थित दो दिवसीय प्रसिद्ध लद्दाहशाह का मेला रविवार से सैकड़ों की संख्या दुरदराज से जुटेंगे जायरीन मजार पर चादर चढ़ाकर मांगेंगे मन्नत प्रशासन दो दिवसीय मेला को लेकर सतर्क लगाई गई पुलिस के जवानों की जगह जगह ड्यूटी वहीं लद्दाहशाह मेला पर सैकड़ों की संख्या में दुकानदार अपनी दुकान लगाने के लिए जुटे हुए हैं दुकान को अपने अपने स्थान पर मेला को देखते हुए दुकान लगा रहे हैं। नगर पंचायत के कर्मचारी वह मेला के आयोजक मेला की तैयारी में जुटे हुए हैं मेला की तैयारी पूरी हो चुकी है वही अभी से लोग प्रसिद्ध लद्दाहशाह का मेला देखने और जाने के लिए उत्सुक हैं मजार परिसर में तरह-तरह के सामानों की दुकानें लगाई गई है,बाबा के सालाना उर्स में जनपद ही नहीं, आसपास के दर्जनों जिलों के लोग शिरकत करते हैं।बाबा के चौखट पर मत्था टेकते हैं। उनसे दुआएं मांगते हैं।यहां भूत, पिशाच, जादू, टोना सहित बाधाओं से निजात दिलाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और बाबा की चौखट के समीप पहुंचते ही खेलने लगते हैं। लोगों का विश्वास है बाबा की रहमत से उन्हें इन बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है। लगभग साढ़े चार सौ साल से लगने वाले इस उर्स में हर धर्म, जाति के लोग शिरकत करते हैं। वही जीयनपुर क्षेत्र में लद्दाहशाह बाबा को लेकर भांति-भांति की किंवदंती प्रसिद्ध है जिसमें जीयनपुर क्षेत्र में बिच्छू के प्रवेश पर बाबा ने रोक लगा दी थी जिससे आज भी जीयनपुर क्षेत्र में बिच्छू नहीं पाए जाते हैं। जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने मेला पर शांति सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती के लिए निर्देशित किया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.