फूलपुर, आजमगढ़। नियमित टीकाकरण से वंचित शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए सोमवार को मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत टीकाकरण अभियान का शुभारंभ चिकित्साधिकारी डीएस यादव और नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। फूलपुर में मिशन इंद्रधनुष के तहत नियमित टीकाकरण शुरुआत की गई। इसके तहत टीका लगाने का प्रकिया शुरू की गई। इस दौरान संगोष्ठी आयोजित की गई। डीएस यादव और डाक्टर मोहम्मद अजीम ने बताया कि फूलपुर में स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने की शुरुआत की है। इसके लिए आशा कार्यकर्तायों से सर्वे कराया गया था। इसके बाद बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सूची बनाई गई। अब बच्चों और महिलाओं का नियमित टीकाकरण किया जाएगा। इस मौके पर शफीक यूनिसेफ की ब्लॉक मॉनिटर गजाला बीपीएम विनीत राय, विवेक पाठक, सीएचओ शहनाज बानो, एएनएम आशा आंगनवाड़ी और क्षेत्रीय बच्चे महिलाएं थी। संचालन वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉक्टर आरबी वर्मा ने किया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.