मंदिर तक जाने वाले मार्ग की जर्जर स्थिति से श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी।

ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाजीपुर। जनपद के सभी शिवालयों पर श्रावण माह के पांचवें सोमवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। क्षेत्र के मुहम्मदबाद थाना कोतवाली अंतर्गत आज सावन के पांचवें सोमवार पर लोगों की शिवालयों पर काफी भीड़ उपस्थित रही। विशेषकर अति प्राचीन सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई ।सुबह से ही छिटपुट वर्षा होने के कारण भी आस्था में कमी नहीं दिखी ।श्रद्धालु कतार बद्ध होकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किए। सबसे बड़ी बात यह है कि एक तरफ प्रशासन मंदिर एवं धार्मिक स्थलों तक जाने के लिए मार्ग को ठीक कर रहा है। किंतु महादेवा जाने के लिए जो मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से लिंक मार्ग जो दक्षिण की ओर निकलता है ,उस मार्ग की जर्जर स्थिति है। जहां सड़क पर वर्षा के पानी के इकट्ठा हो जाने से श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। फिर भी आज सावन के पांचवें सोमवार को क्षेत्र के सभी शिवालयों पर भक्तों की भीड़ देखी गई।