ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। विगत दिनों जनपद में गंगा का जलस्तर बढ़ाव के बाद लगभग 3 सप्ताह तक स्थिर रहा। इधर पुनः गंगा के जलस्तर में बढ़ाव से किनारे रह रहे नागरिकों को अब बाढ़ का भय सताने लगा है।
बताते चलें कि जनपद के गंगा किनारे बसने वाले नागरिक बुरी तरह परेशान है ।गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। गंगा के किनारे रहने वाले जनपद के सैदपुर ,करंडा, रेवतीपुर तथा मोहम्दाबाद तहसील के किनारे के गांव बच्छलपुर , शिवराय का पूरा, सेमरा ,शेरपुर के गांव के ग्रामीण भी बुरी तरह परेशान है और अन्य क्षेत्र में भी नागरिकों की स्थिति ठीक नहीं है। जनपद आपदा अधिकारी के अनुसार इस समय गंगा 9 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रही है। यही कारण है कि गंगा अपने किनारों को छोड़कर ऊपर की ओर चढ़ रही है। वर्तमान समय में गंगा का जलस्तर 60.540 मीटर है। खतरे का निशान 64.680 मीटर है ।इसका अर्थ है इसी तरह गंगा के जलस्तर में बढ़ाव जारी रहा तो 4.14 मीटर से उपर उठने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।