ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाजीपुर। जनपद के सैदपुर थाना अंतर्गत ग्राम पहला टोला में रविवार की रात में बरसात के कारण कच्चा मकान गिरने से 3 लोगों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है।

घटना के संबंध में बताया जाता है की रात्रि 6 जुलाई रविवार को हल्की बारिश हो रही थी, तथा रह रह कर तेज बारिश भी हो रही थी। सैदपुर थाना अंतर्गत ग्राम पहला टोला में एक परिवार कच्चे मकान में सो रहा था कि अचानक कच्चा मकान धराशाई हो गया। परिणाम स्वरूप मकान में दीपक यादव पुत्र राजेश यादव उम्र लगभग 18 वर्ष ,सत्य प्रकाश यादव पुत्र अच्छेलाल यादव उम्र लगभग 28 वर्ष तथा जयप्रकाश यादव उम्र 32 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए। घर में रखा हुआ भोजन की सारी सामग्री नष्ट हो गई ।मकान गिरने की सूचना लेखपाल एवं प्रशासनिक अधिकारी को दे दी गई है। क्षेत्र के समाजसेवी कार्यकर्ता संतोष यादव ने तीनों घायलों को मलवा हटाकर लोगों की सहायता से चिकित्सालय पहुंचाया और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। देखना है कि प्रशासन इस गरीब परिवार को कब तक सहायता प्रदान करता है ?