रिपोर्ट पिंटू सिंह
(बलिया) :देश भर में इन दिनों, सब्जियों के दामों में भारी वृद्धि के कारण अमीर गरीब सभी के थालियों से सब्जियों का राजा टमाटर, लहसुन,अदरख दूर हो चला है।
जून के पहले सप्ताह तक 40 रूपए किलो मिलने वाले टमाटर डेढ़ महीने से बलिया सहित रसड़ा में 160 रुपया किलो बीक रहा है टमाटर की बढ़ती कीमतों से बलिया जनपद सहित रसड़ा में अछुता नहीं है। दिन प्रतिदिन आसमान पर छूती कीमत उपभोक्ताओं की आंखों से आंसू निकलने लगे हैं।
अभी भी बाजारों में टमाटर 160 रूपये प्रतिकिलो बिक रहे हैं।
लहसुन इन दिनों 170 रूपया किलो आदि 225 रूपया किलो बिक रहा है।
ले देके एक आलु से सभी लोगों का काम चल रहा था लेकिन जो आलु 10 रूपया प्रति किलो वह आलु 18 रूपया किलो बिक रहा है।
वहीं देश के अलग अलग राज्यों में टमाटर, लहसुन ,आदि आलु के दामों में भारी उछाल देखने को मिला है
कई बार तो लोग टमाटर , लहसुन, आदि का भाव पुछकर किसी तरह आलु से काम निकाल रहें थे।
टमाटर के दामों में डेढ़ महीने से लगातार बढ़ोतरी से लहसुन , आदि आलु में भी आग लग गई ग्राहकों में सरकार के प्रति रोष देखने को मिल रहा है। यदि समय रहते इस पर सरकार नियंत्रण नहीं कर पाती है तो इसका खामियाजा तो जनता भुगत ही रही है मगर सरकार को भी इसका खामियाजा 2024 में भुगतना पड़ सकता है