अतरौलिया, आजमगढ़। पंजाब नेशनल बैंक अतरौलिया शाखा से पैसा निकाल कर घर जा रहे व्यक्ति को जालसाज उचक्कों ने धोखाधड़ी से 15 हजार लेकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अतरौलिया नगर पंचायत के पूरब पोखरा निवासी पवन कुमार जायसवाल पुत्र बजरंगी जयसवाल जो सोमवार दोपहर 1ः30 बजे अतरौलिया स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकालने गया था। बैंक से 75 हजार रुपये निकाल कर वह अपने घर जाने लगा तो पहले से घात लगाए बैंक में दो अन्य लोग पहुँचे जो पवन कुमार के पीछे खड़े थे, वह भी बैंक से बाहर पवन कुमार के पास आए और कहा कि मेरा पास 2 लाख रुपये है जो बैंक में जमा नहीं हो पाया, आप मुझे 15 हजार दे दीजिए और यह 2 लाख रुपये आप अपने पास रखे रहिए। जन सेवा केंद्र से 15 हजार जमा करके तत्काल आ रहे हैं तब आप हमारा पैसा हमें दे दीजिएगा। पवन कुमार उन लोगों के झांसे में आकर 15 हजार दे दिए। पवन कुमार उक्त दोनों अज्ञात व्यक्तियों को काफी देर तक इंतजार किया जब वह वापस नहीं आए तो रूपयो से भरा बैग खोलकर देखा तो कागज की गड्डियां निकली, जिसे देखते ही पवन कुमार के होश उड़ गए और तत्काल उन्होंने डायल 112 नंबर पुलिस को इसकी सूचना दी। पीड़ित पवन कुमार की तरफ से स्थानीय थाने में भी तहरीर दे दी गई है पुलिस इस घटना की गहनता से जांच कर रही है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.