रिपोर्ट गोपीनाथ चौबे
रसड़ा (बलिया) ग्राम गोपालपुर में,गंदगी कुडा से भरी नालियों, वर्षा के पानी का समुचित निकास का अभाव, जन प्रतिनिधियों के उपेक्षा , आस पास के लोगों के गैर जिम्मेदाराना हरकत के चलते सीसी रोड पर ही जल जमाव हो गया है!जिससे पचासों लाख की लागत से बनी सीसी रोड क्षति ग्रस्त एवं टुट कर गढ्ढे का रूप धारण कर रही है!
यह सीसी रोड गाँव के 60-70% आबादी का प्रवेश एवं निकास मार्ग है! स्कूल आने जाने वाले बच्चों, सुबह शाम घुमने एवं घर से आने जाने वाले विशेष कर महिलाओं को रोज इस दुर्दशा नारकीय स्थिति से दो चार होना पड़ता है! नंगा पैर गन्दा पानी को पार कर आना जाना पड़ता है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है!
ग्रामीणों ने स्थानीय संस्था पुलिस प्रशासन अनावश्यक समरसेबल का पानी बहाने वाले लोगों एवं गाँव के कथित समाजसेवियों का ध्यान आकृष्ट करा दुर्दशा से निजात दीलाने का आग्रह किया है!