आजमगढ़ । मेंहनाजपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार रूपयें का इनामिया, हिस्ट्रीशीटर व थाने का टाप-10 अपराधी को अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह व हमराहियों द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति खुम्हादेवरी मोड़ से करीब 300 मीटर पहले पैदल आते दिखाई दिया, कि पुलिस वालों की गाड़ी जैसे ही नजदीक पहुंची, तो व्यक्ति भागना चाहा, लेकिल पुलिस द्वारा तत्काल मौके से पकड़ लिया गया, उसके कब्ज से एक अदद तमंचा .303 बोर व एक अदद जिन्दा व एक अदद मिस कारतूस 303 बोर पुलिस ने बरामद किया, वहीं पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम विशाल सिंह उर्फ निर्भय सिंह पुत्र शत्रुघन सिंह ग्राम बेला थाना मेंहनाजपुर बताया, नाम पता तस्दीक होने पर ज्ञात हुआ कि विशाल उर्फ निर्भय सिंह उपरोक्त थाना स्थानीय के टाप टेन अपराधी व मजारिया हिस्ट्रशीटर है, इसके ऊपर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 137/2023 धारा 3(1) U.P गैगेस्टर एक्ट का वाछिंत अभियुक्त भी है, जिसके ऊपर जनपद स्तर से 10 हजार रुपये का पुरस्कार भी घोषित किया गया है ।