सगड़ी, आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के गड़ेरुआ निवासी शबनम बानो पुत्री मोहम्मद मुमताज ने जीयनपुर कोतवाली में बुलट नहीं देने पर और बार-बार दहेज की मांग करने एवं मारपीट करने के साथ ही घर से मारपीट कर निकालने पर पति सहित सात लोगों पर जीयनपुर कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का दर्ज मुकदमा दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार गडेरुआ निवासी मुमताज की शादी 7 मई 2022 को सिराज पुत्र सिद्दिकी निवासी जलालपुर जमालुद्दीन पट्टी के धार्मिक रीति रिवाज के साथ हुई थी। तब उसके पिता ने सामर्थ्य के अनुसार 1 लाख 10 हजार रूपए नगद एक सोने की चेन व अंगूठी गृहस्ती के सारा सामान दहेज में दिया था। लड़का रेलवे में पिता के मौत के बाद मृतक आश्रित पर नौकरी करता है। और बार-बार दहेज मांगने और बुलेट की मांग करने पर शबनम ने अपने पिता को कई बार बताया पर हैसियत नहीं होने के कारण बार बार समझौता किया पर उसके बाद भी लोग बार-बार शबनम को प्रताड़ित करते रहे और मारते पीटते रहे। 20 जुलाई 2022 को शबनम को मारपीट कर घर से निकाल दिया और पूरा परिवार मुंबई चला गया। तब से शबनम अपने पिता के घर पर ही रहती है। उसने जीयनपुर कोतवाली में पति सेराज अहमद पुत्र सिद्दीकी, सास साबिरा पत्नी सिद्दीकी, रियाज देवर जरीना जेठान, अरमान, खुर्शीद बानो, मुमताज अहमद आदि के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है इस संबंध में कोतवाल यादवेंद्र पांडे ने बताया कि जीयनपुर कोतवाली में उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।