वैशाली/हाजीपुर। नगर परिषद हाजीपुर के सौजन्य से आयोजित जिला गंगा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा महनार एवं म हुआ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुक्तिधाम निर्माण के लिए स्थल चयन करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर के द्वारा बताया गया कि गंडक नदी के तट पर स्थित कोन्हारा घाट को मुक्तिधाम के रूप में चिन्हित किया गया है ।
बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा गंडक नदी के सभी घाटों पर बनाए गए सीढ़ी से बरसात के पश्चात बालू को तुरंत हटवाने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। घाट पर नियमित रूप से गंगा आरती एवं अन्य कार्यक्रमों को संचालित करने तथा घाटों के साथ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।
बैठक जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में हुई जिसमें सिविल सर्जन वैशाली, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, खनिज विकास पदाधिकारी,नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे