– काली पट्टी बाध कर जताया विरोध
सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर में स्थित सेंट जेवियर्स विद्यालय पर श्रेया तिवारी को नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। वहीं पुलिस की कार्रवाई के विरोध में विद्यालय बंद कर काली पट्टी बांधकर विरोध किया गया। हरबंशपुर स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज में तीसरी मंजिल से कूदकर 11 वीं की छात्रा श्रेया तिवारी के जान देने के मामले में प्रिंसिपल और क्लास टीचर को जेल भेजे जाने के विरोध में मंगलवार को सगड़ी तहसील क्षेत्र में सीबीएसई बोर्ड से जुड़े स्कूल बंद रहे। सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन के आह्वान पर स्कूल-कालेज बंदकर प्रंबंधकों, प्रधानाचार्यों और शिक्षकों ने पुलिस की कार्रवाई पर रोष जताया। इसके साथ ही स्कूलों में शोकसभा का आयोजन कर मृत छात्रा की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। एसोसिएशन के आह्वान पर यूपी और आईसीएसई बोर्ड के निजी स्कूल भी बंद रहे। सेंट जेवियर्स जीयनपुर विद्यालय के डायरेक्टर संजय पाठक ने बताया कि प्रदेश के सभी बोर्डों के निजी स्कूल बंद हैं। घटना में प्रिंसिपल और अध्यापक को जेल भेजना सही नहीं है। पुलिस को हर पहलू पर जांच करना चाहिए था। इस दौरान स्कूल के निर्देशक संजय पाठक प्रिंसिपल संजय राय शिक्षक पवन सिंह, डॉ मंजू श्रीवास्तव, रोहित निगम, माज अहमद, जागृति सिंह, सुलेखा पाठक, रमाकांत मिश्रा, आलोक राय हिमांगी अस्थाना, सचिन मौर्य आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।