लखनऊ। लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी, यूथ विंग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजेश यादव और यूथ लीडर पीडी तिवारी ने बगावत का बिगुल फूंक दिया हैं. बता दें कि समाजवादी पार्टी के 3 बड़े यूथ लीडर ने पार्टी से बगावत करते हुए अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं, प्रदीप तिवारी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए घमंडी, अहंकारी और पैसा लेने वाला बताया, उन्होंने कहा कि पीडीए सामान्य वर्ग के लिए घातक है, और नई सपा है, नई हवा है का दावा भी खोखला है, प्रदीप तिवारी ने कहा कि सभी जाति वर्गों को लेकर चलने वाली पार्टी होनी चाहिए, हिंदू मजहब के धार्मिक ग्रंथों के खिलाफ सपा अध्यक्ष जानबूझकर बयान दिलवाते हैं, इतना ही नहीं सपा में टिकट के लिए पैसा चलता है, अखिलेश यादव ने हजारों यूथ लीडरों का कैरियर बर्बाद किया, प्रदीप तिवारी ने कहा कि 2024 में अखिलेश यादव के घमंड के चलते उनको एक भी सीट नहीं मिलेगी, अखिलेश यादव ठाकुर, ब्राह्मण और सामान्य वर्ग से नफरत करते हैं, इनके पीडीए में ना राजभर है, ना चौरसिया न ही चौहान, अनिल राजभर, ऋचा सिंह और रोली तिवारी सब छोड़ कर चले गए, आखिर में अखिलेश यादव अकेले पार्टी में बचेंगे, इन तीनों नेताओं का कहना है कि वो सितंबर के पहले हफ्ते में एक बैठक बुलाने की तैयारी में हैं, इनमें वो सभी पदाधिकारी शामिल होंगे, जो सपा में रहकर खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि वे जल्द ही प्रदेश भर में अभियान चलाकर युवाओं से मिलेंगे और उन्हें बताएंगे कि कैसे पार्टी में गरीब युवा नेताओं का करियर बर्बाद किया गया।