आजमगढ़ news-पोखरी को मत्स्य पालन के लिए प्रस्तावित किये जाने को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

फूलपुर, आजमगढ़। फूलपुर तहसील के कनेरी गांव के पोखरी में मत्स्य पालन के लिए प्रस्तावित किये जाने के विरोध में ग्रामीणों ने तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने नीलाम अधिकारी तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर गांव की पोखरी को मत्स्य पालन के लिए आबंटित न किये जाने की मांग किया। ग्रामीणों का कहना है कि कनेरी गांव के गाटा संख्या 1002की सार्वजनिक पोखरी है। इस पोखरी से गांव के 12 पूरवे के लोग फसलों की सिचाई भी करते है। माइनर के बगल होने के कारण इस पोखरी में हमेशा पानी रहता है। अगल बगल के गांव के डारीडीहा, खोजपुर, कतरानूरपूर, गोबरहा आदि गांवों के बरसात के पानी का भी निकासी इसी पोखरी में होता है। कनेरी गांव के लोगो ने तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए मत्स्य पालन के लिए प्रस्तावित पोखरी को आबंटित न किये जाने की मांग किया।ग्रामीणों ने नीलामी अधिकारी तहसीलदार संजय कुमार कुशवाहा को पोखरी को मत्स्य पालन के लिए नीलामी न किये जाने को लेकर मांग पत्र सौपा है। इस अवसर पर प्रधान अनरसी यादव, श्री प्रकाश पाण्डेय, राम सिंह यादव, शोयब अहमद, मिथिलेश कुमार राय, चंद्रभान सिंह, नरेन्द्र पाण्डेय, लालता प्रजापति, पन्ना लाल, राजेश राय, घनश्याम आदि लोग रहे।