देवगांव, आजमगढ। ग्राम सभा कतौली खुर्द निवासी मुहम्मद राशिद के पुत्र अब्दुल माजिद ने मात्र 4साल में कुरआन मजीद को कंठस्थ किया। मदरसा सैयदना अब्दुल्लाह बिन मसूद नंदाओं सरायमीर से मौलाना मिन्हाज अहमद की देख रेख लग भाग 4 साल में इन्होंने ने कुरआन मजीद का हिफ्ज पूरा किया। हाफिज अब्दुल माजिद के हिफ्ज़ पूरा करने की इस बा बरकत महफिल में मदरसा के प्रबंधक मुफ्ती जमाल अहमद ने कहा कि हमें अपने बच्चों के भविष्य को अगर संवारना है तो मोबाइल के गैर ज़रूरी प्रयोग से बचाएं, कुरआन करीम पूरी इंसानियत के लिए मार्गदर्शक है। अगर हम चाहते हैं कि हमारा जीवन बेहतर हो तो हमें कुरआन करीम को पढ़ना चाहिए और उसमें बताए गए कार्यों को करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से हाफिज मुजाहिद, हाफिज मोहम्मद अफजल, जीशान अहमद, ओबैदुर रहमान, तनवीर अहमद, अब्दुल वहाब समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.