माहुल, आजमगढ़। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अवसर पर बुधवार को स्थानीय नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने हाथ में मिट्टी लेकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के साथ ही साथ भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु पंच प्रण लिया। अधिशासी अधिकारी ने जब इसकी शपथ बच्चो को दिलाई तो भारत माता की जय के नारे से पूरा प्रांगण गूंज उठा। इस अवसर पर देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को नमन करने वाले संदेश का सिलापट्ट भी लगाया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद आर्य ने कहा कि आजादी का अमृत काल चल रहा। देश 75वा स्वाधीनता दिवस मनाने जा रहा। आज हमे देश के वीर शहीदों की कुर्बानी से प्रेरणा लेने के साथ ही साथ भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु संकल्पित होना होगा। उन्होंने नेता जी सुबास चंद्र बोस के कृत्य और कृतित्व को भी बच्चो को बताते हुए कहा कि उन्होंने देश की स्वाधीनता के लिए आईसीएस की नौकरी को लात मार दिया और कहा कि गुलामी की नौकरी से अच्छा स्वाधीनता की राह में प्राण दे देना। और उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना कर तुम मुझे खून दो मैं तुन्हें आजादी दूंगा का नारा दिया जो आज भी हमारे रोम रोम में बसता है। इस अवसर पर नगर पंचायत के सभासद, प्रहलाद, राकेश, गुफरान, बेलाल, पप्पू, इम्तियाज, कौशल गुप्ता, और विद्यालय के समस्त शिक्षको के साथ ही साथ नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।