आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट सभागर में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत मेरी माटी, मेरा देश अभियान पंच प्रण के तहत शपथ दिलाई कि हम शपथ लेते हैं कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेगें। गुलामी की मानसिकता जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृण करेगें और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभायेगें। इसी के साथ ही विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा, पंचायती राज विभाग में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा, कृषि विभाग में उप कृषि निदेशक द्वारा, खाद्य एवं रसद में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा, समाज कल्याण में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा, सूचना कार्यालय में जिला सूचना अधिकारी के साथ ही समस्त कार्यालयों, समस्त तहसीलों, विकास खण्डों में संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को एवं स्कूलों में अध्यापकों द्वारा छात्र/छात्राओं को शपथ दिलाई गयी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.