मुबारकपुर, आजमगढ़। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नगर पालिका परिषद मुबारकपुर अंतर्गत मोहल्ला अलीनगर स्थित अमृत सरोवर पर बुधवार सुबह 10 बजे शिलापट की स्थापना अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह, अवर अभियंता महाबीर भारती की देखरेख में की गयी। इस दौरान अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह ने बताया कि इस अवसर पर स्कूल के बच्चों को पंचप्रण की शपथ दिलाई गयी साथ ही बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए ’मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम नौ अगस्त से 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों, वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्हें शत प्रतिशत नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी। ज्ञातब्य हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 103 वें संस्करण के दौरान मेरी माटी मेरा देश अभियान की घोषणा की थी। इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर के लोगों से आह्वान किया था। इसी क्रम में साठियाँव ब्लॉक के नगर पंचायत इब्राहीमपुर के जलालपुर प्राथमिक विद्यालय पर मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत विद्यालय पर ग्रामप्रधान हाजी जमाल अहमद के देखरेख में शिलापट की स्थापना की गयी। इस अवसर पर मुबारकपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार, अवर अभियंता महाबीर भारती, राजन चौधरी, रागिब मसूद, मोनू सिंह, लल्लन सिंह, दीपक, वरिष्ठ सभासद सुलेमान अंसारी सहित काफी संख्या में छात्र और अध्यापक मौजूद रहे।