अररिया। लगातार हो रही बारिश से जिला मुख्यालय शहर स्थित सभी वार्डो व मुख्य स्थल पर जल जमाव के होने से राहगीरों को आवागमन को लेकर काफी परेशानी बढ़ी गई है। वही अररिया जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 18 जहांगीरनगर के समीप एनएच- 57 सड़क के सर्विस लेन पर जल जमाव होने पर स्थानीय निवासियों ने जमकर विरोध जताया।और आवागमन भी कुछ देर के लिए वाधित कर दिया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर बार बारिश में इस स्थान का यही हाल रहता है। जिससे यहाँ रहने वालों और इस सड़क से गुजरने वाले लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, न ही प्रशासन, और न ही कोई जन-प्रतिनिधि यहाँ सुध लेने आते है।
स्थानीय निवासियों ने यहाँ के मौजूदा विधायक और सांसद के खिलाफ जम करके विरोध में नारे लगाएं। एवं विरोध प्रदर्शन किये।
सड़क पर जल जमाव होने से बड़ी व छोटी वाहनों को पानी भरे मार्ग से गुजरने के दौरान वाहन चालकों को बच-बचाकर पानी से गुजरना पड़ता है। मुहल्ले वासी मो नौशाद आलम, मो शमीम, मो यासिर आदि ने बताया सड़क पर जल जमाव के समस्या के निदान को लेकर जिला प्रशासन व नगर परिषद को आवेदन देकर अवगत कराया गया, लेकिन कुछ सुनवाई नही होती है समस्या जस की तस बनी हुई है।
शहर के समाहरणालय सदर अस्पताल, चित्रगुप्तनगर, आश्रम, आजाद नगर आदि स्थानों पर जल जमाव के होने से लोगों को काम काज से संबंधित आवागमन करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
लेकिन इस दिशा में अबतक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। वहीं मौलवी टोला, हटिया मार्केट जाने वाली सड़क, जामा मस्जिद जाने वाली सड़क, सब्जी मंडी, हरियाली मार्केट सहित कई ऐसी सड़कें है जहां गंदा पानी से सनी हुई कीचड़ आने जाने वालों को जबरन नाक में रुमाल डाल कर गुजरना पड़ता है। इतना ही नहीं शहर में आवारा पशु से निकले हुए मल से और भी सड़क गंदगी से बेहाल है। खासकर चांदनी चौक स्थित शहर के मौलवी टोला जामा मस्जिद जाने वाली सड़क गंदा पानी से सना हुआ कीचड़ पर पैर रखकर चलने में काफी परेशानी होती है। साफ करने वाला भी ठीक ढंग से सफाई नहीं करते हैं। जिस कारण समस्या यथास्थिति बनी रहती है।